तुम्हारी ही राहों में खिलता रहूँ मैं तुम्हें हर नज़र आकर मिलता रहूँ मैं महकूँ हाँ तुम में बहका करूँ संग तुम्हें छू इतराऊं उभर आये जो रंग मीठी सी आहों में उभर उभर आऊं मैं भीगी निगाहों में लग कर गले से तुम संग ही.. मुस्कुराऊं मैं .. तुम रंग ही भीग जाऊं मैं.. तुम्हीं से है रौशन सब खुशियाँ मेरी सच... तुम्हारी दुनिया से बाहर नहीं दुनिया मेरी ©B.L Parihar #tum #Zindagi #safar #Hamsafar #lovr #Love #jindi_k_rang #Hindi