Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी ही राहों में खिलता रहूँ मैं तुम्हें हर

तुम्हारी ही राहों में 
खिलता रहूँ मैं 
तुम्हें हर नज़र 
आकर मिलता रहूँ मैं 
महकूँ हाँ तुम में 
बहका करूँ संग 
तुम्हें छू इतराऊं 
उभर आये जो रंग 

मीठी सी आहों में 
उभर उभर आऊं मैं 
भीगी निगाहों में 
लग कर गले से 
तुम संग ही.. 
मुस्कुराऊं मैं ..
तुम रंग ही 
भीग जाऊं मैं..
तुम्हीं से है रौशन 
सब खुशियाँ मेरी  
सच... 
तुम्हारी दुनिया से बाहर 
नहीं दुनिया मेरी

©B.L Parihar #tum 
#Zindagi 
#safar 
#Hamsafar 
#lovr 
#Love 
#jindi_k_rang 
#Hindi
तुम्हारी ही राहों में 
खिलता रहूँ मैं 
तुम्हें हर नज़र 
आकर मिलता रहूँ मैं 
महकूँ हाँ तुम में 
बहका करूँ संग 
तुम्हें छू इतराऊं 
उभर आये जो रंग 

मीठी सी आहों में 
उभर उभर आऊं मैं 
भीगी निगाहों में 
लग कर गले से 
तुम संग ही.. 
मुस्कुराऊं मैं ..
तुम रंग ही 
भीग जाऊं मैं..
तुम्हीं से है रौशन 
सब खुशियाँ मेरी  
सच... 
तुम्हारी दुनिया से बाहर 
नहीं दुनिया मेरी

©B.L Parihar #tum 
#Zindagi 
#safar 
#Hamsafar 
#lovr 
#Love 
#jindi_k_rang 
#Hindi
banshiparihar6249

B.L Parihar

New Creator