ख्वाबों से सजी जिंदगी में, एक ख्वाब टूट गया तो क्या दूसरा पूरा करेंगे। टूटा हुआ ख्वाब बहुत दर्द देता है, पर हम अपनी जिंदगी गमगीन न करेंगे। नित्य नए ख्वाब बुनेंगे और उनको पूरा करके अपनी जिंदगी रंगीन करेंगे। मानेंगे ना कभी हार न टूटेंगे हम, अपने इरादों को हरदम बढ़ाते ही रहेंगे। भाग्य के भरोसे न बैठेंगे,कर्म की राह पर चलकर, जीत का पूरा प्रयास करेंगे। हौसलों में उड़ान भरकर हम, आसमान को फतेह करके अपना नाम करेंगें। 📌निचे दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ें...🙏 💫Collab with रचना का सार..📖 🌄रचना का सार आप सभी कवियों एवं कवयित्रियों को प्रतियोगिता:-59 में स्वागत करता है..🙏🙏 *आप सभी 6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। नियम एवं शर्तों के अनुसार चयनित किया जाएगा।