Nojoto: Largest Storytelling Platform

==बंजार== क्यों तुम मुझसे प्यार करती हो कि,,कुछ नह

==बंजार==
क्यों तुम मुझसे प्यार करती हो
कि,,कुछ नहीं हासिल होने वाला।
इतना प्यार मुझसे मत करो मेरे यार

बंजारों से जिंदगी है मेरी,,
मेरा खुद का कोई ठिकाना नहीं,,
कि दिन बिताते हैं दूसरों के जी हजूरी,,,
और दूसरों को खुश करने में,,
और रातें बीततीं फुटपाथों पर।
क्या तुम मुझसे इतना प्यार करती हो।

तू बंजारा तो मैं बंजारन बन जाऊंगी
प्यार से तेरे कि मैं सवर जाऊंगी
तू रहेगा जहां मैं रहूंगी वहां,,
 कोई  शिकवा या गिला ना करूंगी कभी
मिलता सब कुछ है,, पैसों से संसार में
सच्चा प्यार मिलता है,, बस तकदीर से
इसीलिए बस तुमसे प्यार करती हूं मेरे यार 
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra #banjaran
#banjaranheartbeat 
NojotoHindi NojotoEnglish Nojotopoetry Nojotothought SK pant Satyajeet Roy divya pandey@83 anudeep.poet .. Anshu writer