Nojoto: Largest Storytelling Platform

नमन है,, उन गुरुओं को,, जो मुझको जीना सिखा रहे....

नमन है,, उन गुरुओं को,,
जो मुझको जीना सिखा रहे....

सीखा जो ,माँ से मैंने,,
पिता, जिनके ये संस्कार रहे,,
प्रथम गुरु मैं उनको मानूं,,
जो मेरे रचनाकार रहे,,

तब गुरु मैं मानूँ उनको,,
जो पग-पग चलना सीखा रहे ,,
कुछ ठोकरों में,,कुछ बाधाओं में,
कुछ गिरकर सम्हलना सीखा रहे

नमन उन गुरुओं को,,
जिनको अपनी ज्ञान का गुरुर रहे,,
सिखला रहे वो भी जीना की कला मुझे,,
वरना राह के पत्थरों का कैसे मुझको ज्ञान रहे,,

कुछ किताबों में,,कुछ कक्षाओं में,,
तो कुछ चहुं ओर चेतना मेरी जगा रहे,,

नमन है सब गुरुओं को जो मुझे जीना सीखा रहे #गुरु #teachetsday #hindi #confidence #nojoto
नमन है,, उन गुरुओं को,,
जो मुझको जीना सिखा रहे....

सीखा जो ,माँ से मैंने,,
पिता, जिनके ये संस्कार रहे,,
प्रथम गुरु मैं उनको मानूं,,
जो मेरे रचनाकार रहे,,

तब गुरु मैं मानूँ उनको,,
जो पग-पग चलना सीखा रहे ,,
कुछ ठोकरों में,,कुछ बाधाओं में,
कुछ गिरकर सम्हलना सीखा रहे

नमन उन गुरुओं को,,
जिनको अपनी ज्ञान का गुरुर रहे,,
सिखला रहे वो भी जीना की कला मुझे,,
वरना राह के पत्थरों का कैसे मुझको ज्ञान रहे,,

कुछ किताबों में,,कुछ कक्षाओं में,,
तो कुछ चहुं ओर चेतना मेरी जगा रहे,,

नमन है सब गुरुओं को जो मुझे जीना सीखा रहे #गुरु #teachetsday #hindi #confidence #nojoto
mukeshpatel6987

Mukesh Patel

New Creator