बहुत सा वक्त कहने और सुनने में जाने वाला है, कुछ वक्त बातों की लिए भी संभाल के रख लो। बहुत सा वक्त खोने और पाने के हिसाब में जाने वाला है, कुछ वक्त बिना हिसाब भी जो तुम्हारा है उसके लिए संभाल के रख लो। बहुत सा वक्त कुछ बनने और बनाने में जाने वाला है, कुछ वक्त सिर्फ तुम बने रहने की लिए भी संभाल के रख लो। बहुत सा वक्त है यह मानकर ही जिंदगी जीने वाले हो, तो उसमें से कुछ वक्त जिंदगी के लिए भी संभाल के रख लो। ⏳⏳ #time #lotsoftimeorlittletime #yourtime #life #lovethelifetofullest #notsorandomthoughts #hindipoems #grishmapoems