उनके कंगन अब मेरे हाथों में खनकने लगे दिल की धड़कनों में शोर कुछ कुछ होने लगे अब कैसे समझाए भला इस दिल को, जिस मोहब्बत से कतराते थे मोहब्बत करने लगे ।। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1039 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।