Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौवे समान चेष्टा, बगुले के समान ध्यान, गर चींटी जै

कौवे समान चेष्टा, बगुले के समान ध्यान, गर चींटी जैसी  इच्छाशक्ति जाग जाएगी,
जमीं से फलक पर पहुँच जाएगी तक़दीर, हमेशा के लिए दरिद्रता भी भाग जाएगी।

हमेशा  लयबद्ध  होकर ही चलना है, आते जाते  साथियों से  कुछ ना कुछ कहना है,
सौगात लेकर सिर पे  दीवारों पर चढ़ना है, सौ बार फिसलना, गिरना फिर चढ़ना है।

ना कभी रुकना  ना कभी थकना है, दिन-रात निरंतर  सिर्फ काम ही काम करना है,
अपने परिवार  के लिए  अनाजों और खाद्य  पदार्थों को ढोकर, अपना घर भरना है।

हवा में उड़ जाती है पानी में तैर जाती है, अपने से बीस गुना ज्यादा वजन उठाती है,
ज़िंदगी में दृढ़ निश्चय रहना कभी भी ना हिम्मत हारना, प्रति पल हमें सिखलाती है।  #challengeno9
#collabwithtsom 
#the_speed_of_motivation 
👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें !

👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें  जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !

👉collab करने के बाद comment box में सिर्फ 55555 ही लिखें !
कौवे समान चेष्टा, बगुले के समान ध्यान, गर चींटी जैसी  इच्छाशक्ति जाग जाएगी,
जमीं से फलक पर पहुँच जाएगी तक़दीर, हमेशा के लिए दरिद्रता भी भाग जाएगी।

हमेशा  लयबद्ध  होकर ही चलना है, आते जाते  साथियों से  कुछ ना कुछ कहना है,
सौगात लेकर सिर पे  दीवारों पर चढ़ना है, सौ बार फिसलना, गिरना फिर चढ़ना है।

ना कभी रुकना  ना कभी थकना है, दिन-रात निरंतर  सिर्फ काम ही काम करना है,
अपने परिवार  के लिए  अनाजों और खाद्य  पदार्थों को ढोकर, अपना घर भरना है।

हवा में उड़ जाती है पानी में तैर जाती है, अपने से बीस गुना ज्यादा वजन उठाती है,
ज़िंदगी में दृढ़ निश्चय रहना कभी भी ना हिम्मत हारना, प्रति पल हमें सिखलाती है।  #challengeno9
#collabwithtsom 
#the_speed_of_motivation 
👉collab करने से पहले हमारे नियम और शर्तों को पिन पोस्ट 📌पर पढ़ें !

👉 8 पंक्तियों के साथ collab करें  जो भी लिखें motivation लिए हुए होना चाहिए !

👉collab करने के बाद comment box में सिर्फ 55555 ही लिखें !