Nojoto: Largest Storytelling Platform

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸 मोहब्बत की शाम



🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌸   मोहब्बत की शाम , मेहबूब का पैगाम   🌸
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

ऐ मेरे सनम खुश करने आया तुमको ज़िन्दगी में
तुम अपनी दुनिया में कभी नाखुश मत होना

पसंद करता हूँ तुमको अपनी जान से
तुम ज़िन्दगी में किसी से नापसंद मत होना

चाहता हूँ तुमको अपने वजूद से बढ़कर
तुम मेरी मोहब्बत को कभी नज़रअंदाज़ मत करना

जहाँ खत्म हो जाए तुमको चाहने की एक भी वजह
तुम मेरी ऐसी सुबह की कभी शाम मत करना

हम हो जाए बदनाम मोहब्बत की गलियों में
जिससे टूटे तुम्हारा दिल ऐसा कोई काम मत करना

जा रहा छोड़ कर शहर के बेज़ुबान रास्तों को

तुम मेरी याद में अपने दिल से
मोहब्बत की कोई पैगाम मत करना

💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝💝
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

©Sethi Ji
  🌺🌺 इश्क़ का आखिरी सलाम 🌺🌺

ऐ मेरे सनम तुम इश्क़ में ऐसा काम मत करना  

मेरे जीने के बाद मेरे वास्ते मोहब्बत का कोई पैगाम मत करना ।।

जो नाम दिया हैं तुमको हमारे प्यार में
उस नाम को किसी और के बदनाम मत करना
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator
streak icon15

🌺🌺 इश्क़ का आखिरी सलाम 🌺🌺 ऐ मेरे सनम तुम इश्क़ में ऐसा काम मत करना मेरे जीने के बाद मेरे वास्ते मोहब्बत का कोई पैगाम मत करना ।। जो नाम दिया हैं तुमको हमारे प्यार में उस नाम को किसी और के बदनाम मत करना #Zindagi #landscape #Trending #कहानी #ishq #कविता #nojotowriters #nojotoshayari #24Nov #Sethiji

11,079 Views