आज मैने उसको कटघरे में खड़ा कर दिया आज मैने सवालों का सैलाब ला दिया हर रोज देता रहा धोखा वो मुझे आज मैने उसका झूठ जान लिया कैसे देखेगा अब वो खुद को आइने में उसको सरमिंदगी भरा चेहरा दिखाई देगा तब पता चलेगा बहुत आसानी से बोलता था वो झूठ अब उसका आइना उसकी हकीकत बयां करेगा तब पता चलेगा बहुत आराम से जीता था वो मुझ को दर्द दे कर खुद दर्द में कैसे रहते है तब उसको पता चलेगा तन्हा मुझे करके खुद खुश होता रहा दिन रात खुद तन्हा रहेगा तब उसको पता चलेगा कैसे गुजरती है किसी की याद में रातें अकेले अब खुद गुजारेगा तब उसको पता चलेगा मुझे लाश बना कर छोड़ दिया अब खुद लाश की तरह जीयेगा तब उसको पता चलेगा। #sawal #laash #tanha #dard #dard_e_dil #yqdidi #yqbaba #anilkumar