Nojoto: Largest Storytelling Platform

#सुनो लिबास तन से उतार देना किसी को बाहों के हार द

#सुनो
लिबास तन से उतार देना
किसी को बाहों के हार देना
फिर उसके जज़्बों को मार देना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नहीं है

गुनाह करने का सोच लेना
हसीन परियाँ दबोच लेना
फ़िर उनकी आँखे ही नोच लेना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नहीं है

किसी को लफ़्ज़ों की जाल देना
किसी को जज़्बो की ढाल देना
फ़िर उसकी इज़्ज़त उछाल देना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नहीं है

अँधेरी नगरी में चलते जाना
हसीन कलियाँ मसलते जाना
फ़िर अपनी फ़ितरत पे मुस्कुराना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नही है #Broken#emptiness#NoCares#apne
#सुनो
लिबास तन से उतार देना
किसी को बाहों के हार देना
फिर उसके जज़्बों को मार देना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नहीं है

गुनाह करने का सोच लेना
हसीन परियाँ दबोच लेना
फ़िर उनकी आँखे ही नोच लेना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नहीं है

किसी को लफ़्ज़ों की जाल देना
किसी को जज़्बो की ढाल देना
फ़िर उसकी इज़्ज़त उछाल देना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नहीं है

अँधेरी नगरी में चलते जाना
हसीन कलियाँ मसलते जाना
फ़िर अपनी फ़ितरत पे मुस्कुराना
अगर मोहब्बत यही है जाना
तो माफ़ करना मुझे नही है #Broken#emptiness#NoCares#apne