हमारे तिरंगे की बात ही निराली है... केसरी बताता है कि सरहद पर हमारी कर रहे कुछ अपने रखवाली हैं, सफेद कहता है की शांति और सम्मान से हमने हमेशा इस देश की भागदौड़ संभाली है, हरा हरियाली को दिखलाता है हमें अपने देश की मिट्टी पर गर्व करना सिखाता है... हमारे तिरंगे की बात ही निराली है... लहराता है हवा में जब तब हमारे लिए होता है त्यौहार हमेशा जैसे ईद या दिवाली है... हर रंग हमें भाता है हर मजहब को अपना रंग चुनना आता है पर जब हिंदुस्तान का नाम जुबान पर आता है तो हर किसी के हांथ में तिरंगा और दिल में देश प्रेम भर जाता है.... Happy Independence Day.... #75thindependenceday #happyindependenceday #loveforcountry #mywritingmywords #mywritingmythoughts #yqdidi #yqhindi #yqhindiwriters