Night sms quotes messages in hindi पूनम करते करते दिनों को, रातें अमावस होती जा रहीं हैं,, जगमग करते करते सपनों को, ख्वाहिशें दम तोड़ती जा रही हैं ज़िन्दगी देते देते रिश्तों को,खुशियां शमशान होती जा रही हैं... पहचान बनाते बनाते दुनियां में,ज़िन्दगी गुमनाम होती जा रही है,, डिग्रियां हांसिल करके बड़ी बड़ी,पीढ़ियाँ नादान होती जा रहीं है रंग भरते भरते हर लम्हे में,बेरंग हर शाम होती जा रही हैं... सच को दबा कर बन्द लिफ़ाफ़े में,धोखादड़ी सरेआम होती जा रही हैं.. ख़ुदा से मिली ये ज़िन्दगी,देखते ही देखते मेहमान होती जा रही है... Geetu Pandey ©Geetu pandey #untoldemotion... #by #Geetupandey♥️