छोड़ पल्लु एक माँ का, दूसरी कि कोख में आया हूँ, रहे सलामत पूत सदा तू, ये आशीर्वाद लेकर आया हूँ, लड़ूँगा आख़िरी साँस तक ये, वादा भी करके आया हूँ, अगर दे ज़िन्दगी मौका एक, मौत के बाद भी, दुश्मन को उतार दूँ घाट उसकी मौत के, ये साहस दिल में भर के आया हूँ,, पर फिर भी बच जाए नज़रों से कोई मेरे, ए- माँ माफ़ कर देना मुझे, और सुला लेना कोख में तेरी,, अगर ना लौट पाऊँ मैं, तो आँखें नम ना होने देना, ये भी उस माँ से कहकर आया हूँ,,, (jai hind) #armylover #army #indianarmy #loveforarmy