रोना सिर्फ तुझे ही नहीं आता हैं ये दिल हर बार टूट जाता हैं फिर भी ना जाने क्यूँ उसे और प्यार करता चला जाता हैं और अगर कभी हमारा रोना उनके सामने निकल जाता हैं तो वो बड़ी आसानी से कह देते हैं क़ि रोना सिर्फ तुझे ही नहीं आता हैं ज़िन्दगी को पन्ना मान कर सिर्फ उसी को ज़िन्दगी पर लिखा जाता हैं पर वो ये बात कहाँ समझ पाता हैं मैंने भी कह दिया क़ि वो एक आंसू जो आँखो से बया नहीं होता वो मेरा दिल चीर जाता हैं फिर भी ना जाने क्यू वो बड़ी आसानी से कह देते हैं क़ि रोना सिर्फ तुझे ही नहीं आता हैं नहीं पढता मैं उनके दिए हुए खत क्युकि खातों पर लिखा कुछ जाता हैं और निभाया कुछ जाता हैं और कभी कभी ये दिल आँखो क़ि मदत लिए उसके सामने रो जाता हैं और वो बड़ी आसानी से कह देते हैं क़ि रोना सिर्फ तुझे ही नहीं आता हैं चलो मान लिया क़ि रोते तो सभी हैं बस वज़ह का अंतर हो जाता हैं जिस वज़ह पर तू रोता हैं वो तो शायद सबके साथ ही होता हैं पर जिस वज़ह पर ये मेरा दिल रोता हैं वो ना जाने क्यूँ सबके साथ क्यूँ नहीं होता हैं फिर भी वो बड़े आसानी से कह देते हैं क़ि रोना सिर्फ तुझे ही नहीं आता हैं रोना सिर्फ तुझे ही नहीं आता हैं........ #poetry #love #shishirwadhvan #nojoto