Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर बर्बाद ही होना है, तेरा नाम क्यों आये, खुद ह

अगर बर्बाद ही होना है,

तेरा नाम क्यों आये,

खुद ही बदनाम हो जाऊँ,

तुझे इलज़ाम क्यों आये,

बड़ी मेहनत से पाया था,

भरोसा हमनें भी उसका,

उसे खोना है, रिश्ता तो

किसी के काम क्यों आये,

चलो हमको बाताओ जुर्म,

क्या है मेरी वफाओं का,

बेवफा हम ही सही,

बदनामियों में तेरा नाम क्यों आये,

कफ़न में हूँ दफ़न, तू

हाँथ मत रंग, दे मुझे मिट्टी ,

मैं मैला हूँ तुझे एक दाग भी,

मेरे नाम क्यों आये

©rpshubh
  #Path #Kaafi  #Nojoto
rohit6674072234275

Rohit

New Creator

#Path #Kaafi Nojoto

27 Views