कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पैदा तनाव को श्री भारत में नहीं बल्कि अमेरिका यूरोप समेत तमाम देशों में महसूस किया जा रहा है मौजूदा संकट के समाधान के लिए अमेरिका सहित कुछ देशों ने अपने रिजर्व में से छह करोड़ बच्चे को जारी करने का फैसला किया इसमें से आधी मात्रा यानी तीन करोड़ बैरन अकेले अमेरिका में लुसियाना और टैक्सों का में स्थित अपनी रणनीति तेल भंडारों से निकलकर जारी करने का फैसला किया इन दोनों अमेरिकी राज्य में स्थित करके रखा जाता है हाल ही में अमेरिका विभाग को सूचित किया था कि उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने रणनीति तेल भंडार का निर्माण वर्ष 1973 में अरब देशों द्वारा तेल की सप्लाई रोकने जाने की स्थिति में किया था तब एवं कपूर युद्ध के पश्चिमी दौरान इजराइल के समर्थन देने फैसले के चलते अरब देश से हो गए थे इसके चलते वर्ष 1974 तक आते कच्चे तेल की कीमत में 4 गुना बढ़ोतरी हो गई ऐसे में तेल पर निर्भर उद्योग विभाग से गुण होने से बचाने के लिए अमेरिका ने इन तेल भंडारों का निर्माण किया था हालांकि इन्हें रखरखाव पर सालाना $220 खर्च हो जाते हैं लेकिन इनमें तेल भंडारों के बदौलत अमेरिका कई महीनों तक बाहर से तेल खरीदना अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता ©Ek villain #रणनीति तेल भंडारों का सहारा #Moon