बिखरे बाल बिखरे बाल जब मेरा यार निकलता है। चांद को मानो कोई ग्रहन निगलता है कमाले हुस्न है बिखरी जुल्फे इजाफा करती है। चांद खुद शरमा कर अपना रस्ता बदलता है। उंगलियों से सुलझाती है बिखरी ज़ुल्फो को। वो मेरी सांसों से खेलता नजर आता है। रात काली भी फीकी है उसकी ज़ुल्फो के सामने रात को हुस्न देना भी उसकी ज़ुल्फ को आता है बिखरे बाल जब मेरा यार निकलता है। चांद को मानो कोई ग्रहन निगलता है कमाले हुस्न है बिखरी जुल्फे इजाफा करती है। चांद खुद शरमा कर अपना रस्ता बदलता है। उंगलियों से सुलझाती है बिखरी ज़ुल्फो को। वो मेरी सांसों से खेलता नजर आता है।