__सुकून__ सुकून ढूंढते-ढूंढते एक अरसा हो गया हो मानो मगर सुकून की चाहत ही रह गई है दिल में, सोचा था कोई ऐसा वक्त आएगा कि जिंदगी इक जगह ठहर जायेगी शायद तब वो सुकून जिसे मैं तलाश कर रही हूं वो मुझे मिल जायेगा... मैं बहुत बार ठहरी हूं जिंदगी में सुकून की तलाश में पर सुकून है कि कही मिलता ही नहीं.... #demotivate #sukoon #yqhindi