इस गुलाबी ठंड में, रजाई के मौसम में। क्या याद है तुम्हे वो मेरी अदरक वाली चाय। क्या कहा नही अच्छा वो ब्लैक कॉफी तो याद होगी जो मैं तुम्हारे लिए बनाता था जब तुम पढ़ रही होती थी,भूल गए होगे चलो कोई बात नही,पता नही मैं क्यों ये सब भूल नही पाता खुद को कितना भी busy कर लूं ये सब इस दिमाग से जाने क्यों नही जाता क्या आगे तुम बढ़ गयी हो जिंदगी में और मैं रह गया हूँ पीछे,नही ऐसा नही है मैं बस लिख लेता हूँ जज़्बातों को समेट कर ताकि बुढ़ापे में उन्हें फिर से याद कर के मुस्कुरा सकूं इस गुलाबी ठण्ड का मजा हर साल यूँ ही उठा सकूं। #RevealFeelings #गुलाबीठण्ड#चायऔरकॉफी