Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी चुनौती दे दी आज दीदी ने कैसे लिखूंगा हर बार ह

बड़ी चुनौती
दे दी आज दीदी ने
कैसे लिखूंगा

हर बार ही
मैंने कोशिश की है
मिली जीत भी

इस बार भी
मैं मैदान में आऊँ
और जीत जाऊँ

कठिन तो है
मजा भी उसी में है
करके दिखाऊँ प्रिय लेखको, नमस्ते।

आइये आज फिर हाइकु लिखते हैं। 

कल हम ने उर्दू में जिस छन्द विधान पर हाइकु लिखे जाते हैं उस के बारे में बताया।
निम्लिखित कल का तरीक़ा। जिस में ग़ज़ल की ही तरह मात्रा क्रम को ध्यान में रखा जाता है।

10, 14, 10 के मात्रा क्रम पर यह हाइकु लिखा जाता है।
बड़ी चुनौती
दे दी आज दीदी ने
कैसे लिखूंगा

हर बार ही
मैंने कोशिश की है
मिली जीत भी

इस बार भी
मैं मैदान में आऊँ
और जीत जाऊँ

कठिन तो है
मजा भी उसी में है
करके दिखाऊँ प्रिय लेखको, नमस्ते।

आइये आज फिर हाइकु लिखते हैं। 

कल हम ने उर्दू में जिस छन्द विधान पर हाइकु लिखे जाते हैं उस के बारे में बताया।
निम्लिखित कल का तरीक़ा। जिस में ग़ज़ल की ही तरह मात्रा क्रम को ध्यान में रखा जाता है।

10, 14, 10 के मात्रा क्रम पर यह हाइकु लिखा जाता है।
pramods6281

PS T

New Creator