हिंदी मेरी प्यारी हिंदी तुम हो हमारे शीश की बिंदी निखार जो सम्पूर्ण हो जाए तुझे सीख कर हर कोई परिपूर्ण जाए तुम तो हो पिटारा ज्ञान का खो गया कई हमारा ध्यान सा तुम ही तो एकता की माला तुम से ही पी रहे ही प्रेम प्याला देश का बढ़ाया हमेशा गर्व है तुमसे ही संभव समानता और एकता का पर्व है तुम हो सबसे सुंदर सबसे न्यारी भाषा हर कोई सीख ले तुम्हे ,बस इतनी सी अभिलाषा हिंदी दिवस की शुभकामनाए मेरे देशवासियों अपनी भाषा का मान रखकर और आगे बढ़ाइयों #hindiदिवस #lovetospeakhindi#nationallanguage