Nojoto: Largest Storytelling Platform

ye saal khatam hone se pehle आओ बँटवारा करे, तुम

ye saal khatam hone se pehle  आओ बँटवारा करे,

तुम्हारे हिस्से सुबह की चहचाहट रखता हूँ
अपने हिस्से रात की ख़ामोशी
तुम्हारे हिस्से ख़ुशी है तो मेरे हिस्से सुकून

तुम्हारे हिस्से लहराते खेत रखता हूँ
अपने हिस्से रेगिस्तान की रेत
तुम्हारे हिस्से उड़ने को सारा आसमाँ रखता हूं
अपने हिस्से एक कोना इश्क़ का

तुम्हारे हिस्से पूरा समुन्द्र रखता हूँ
अपने हिस्से प्यास
तुम्हारे हिस्से हकीकत को रखता हूँ
अपने हिस्से सारे ख़्वाब

तुम्हारे हिस्से मुक्कमल कविता रखता हूँ
अपने हिस्से अधूरी कहानियाँ
अरे तुम्हारे हिस्से मैं पूरी दुनिया को रखता हूँ
और अपने हिस्से सिर्फ तुम

क्योंकि तुम्हारे हिस्से ख़ुशी है तो मेरे हिस्से सुकून
तो आओ बँटवारा करे। #NojotoQuote Aao Bantwara Kare
#yahyabootwala #ytczm #bantwara
ye saal khatam hone se pehle  आओ बँटवारा करे,

तुम्हारे हिस्से सुबह की चहचाहट रखता हूँ
अपने हिस्से रात की ख़ामोशी
तुम्हारे हिस्से ख़ुशी है तो मेरे हिस्से सुकून

तुम्हारे हिस्से लहराते खेत रखता हूँ
अपने हिस्से रेगिस्तान की रेत
तुम्हारे हिस्से उड़ने को सारा आसमाँ रखता हूं
अपने हिस्से एक कोना इश्क़ का

तुम्हारे हिस्से पूरा समुन्द्र रखता हूँ
अपने हिस्से प्यास
तुम्हारे हिस्से हकीकत को रखता हूँ
अपने हिस्से सारे ख़्वाब

तुम्हारे हिस्से मुक्कमल कविता रखता हूँ
अपने हिस्से अधूरी कहानियाँ
अरे तुम्हारे हिस्से मैं पूरी दुनिया को रखता हूँ
और अपने हिस्से सिर्फ तुम

क्योंकि तुम्हारे हिस्से ख़ुशी है तो मेरे हिस्से सुकून
तो आओ बँटवारा करे। #NojotoQuote Aao Bantwara Kare
#yahyabootwala #ytczm #bantwara