ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मुझे रुलाने की तो सुन रोना तो हमने पैदा होते ही सीख लिया था अब तो हमें आदत हो गई है मुस्कुराने की। ए- गम- ए ज़िन्दगी तुझे आदत हैं ना मेरे रास्तों को रोकने की तो सुन हम भी दरिया है हमें तो आदत हैं कहीं से रास्ते बनाने की ।। #nojoto #life #lifepoetry #zindagi #nojotopoetry #strugglelife