Nojoto: Largest Storytelling Platform

जख्म तो भर जाते हैं निशान छोड़ जाते हैं लोग बिछड़

जख्म तो भर जाते हैं निशान छोड़ जाते हैं
लोग बिछड़ जाते हैं यादें छोड़ जाते हैं
वो जो पीते हैं महबूब का नाम ले लेकर 
अक्सर पैेमाने में कुछ शराब छोड़ जाते हैं
रोज चलते हैं जिंदगी में हमसफर बनने की खातिर
जब जमाने के साथ चलते हैं अकेला छोड़ जाते हैं
मुझे तुम से यारों कोई गिला कोई गुरैज नहीं
जो बचपन में साथ होते हैं जवानी में छोड़ जाते हैं
देखते हैं अलग नजरौं से अपनी ही औलादों को
खुद तो मर जाते हैं बस लड़ना छोड़ जाते हैं 
ना लिया करो इम्तेहान किसी की बर्दाश्त​ का 
बगावत पर उतरने वाले इंकलाब छोड़ जाते हैं
हो सके तो छोड़ दो किसी के हक का खाना 
हुई नजर जो आह की भूखा छोड़ जाते हैं
गुमान न कीजिए शोहरत और दौलत का कभी
भला जो करते हैं 'फकीर' काफिला छोड़ जाते हैं




 #pastExperience
जख्म तो भर जाते हैं निशान छोड़ जाते हैं
लोग बिछड़ जाते हैं यादें छोड़ जाते हैं
वो जो पीते हैं महबूब का नाम ले लेकर 
अक्सर पैेमाने में कुछ शराब छोड़ जाते हैं
रोज चलते हैं जिंदगी में हमसफर बनने की खातिर
जब जमाने के साथ चलते हैं अकेला छोड़ जाते हैं
मुझे तुम से यारों कोई गिला कोई गुरैज नहीं
जो बचपन में साथ होते हैं जवानी में छोड़ जाते हैं
देखते हैं अलग नजरौं से अपनी ही औलादों को
खुद तो मर जाते हैं बस लड़ना छोड़ जाते हैं 
ना लिया करो इम्तेहान किसी की बर्दाश्त​ का 
बगावत पर उतरने वाले इंकलाब छोड़ जाते हैं
हो सके तो छोड़ दो किसी के हक का खाना 
हुई नजर जो आह की भूखा छोड़ जाते हैं
गुमान न कीजिए शोहरत और दौलत का कभी
भला जो करते हैं 'फकीर' काफिला छोड़ जाते हैं




 #pastExperience