मेरे सवाल मेरे कुछ सवाल हैं उन लोंगों से जो कहते हैं लोग क्या कहेंगे, जो यूँ तो नींव बनाते हैं प्रेम की, पर दीवार पर जाति लिखकर.... नींव का गला घोंट देते हैं मेरे कुछ सवाल हैं..... क्या blood bank से खून लेने से पहले आप जाति पूछते हो? तो आपकी रगों में किस किसका खून मिला हुआ है आप अब वो नहीं रहे जो थे.... जवाब है! समाज में इज्जत नहीं रहेगी..... क्या है ये इज्जत? क्या चुप रहकर समझौता कर लेना इज्जत है या अपनी बात बिना रखे बस हाँ बोलते रहना इज्जत है जवाब है! क्यों आप खुशियों का गला दबा रहे हैं क्यों अपने बच्चों को अकेला बना रहे हैं और मजबूर कर रहे हैं उन्हें गलत कदम उठाने पर जवाब है! ©naam men kya rakhha hai Do comment your views मेरे सवाल मेरे कुछ सवाल हैं उन लोंगों से जो कहते हैं लोग क्या कहेंगे, जो यूँ तो नींव बनाते हैं प्रेम की,