पलकों पर रखा था तुझे, अब नजरों से गिरा दिया है मैंने तुझे बीते कल की तरह भुला दिया है तेरे होने से बहुत कुछ बोलना सीख गया था इस वक्त की तनहाइयों ने मुझे चुप रहना सिखा दिया है अब लिख कर अदा कर दिया करता हूं अपने लफ्जों को अब शहर में वो मुकाम मीठी सी गपशप के नहीं आते तेरी यादों में कभी वो प्यार की महफिल सजाई थी अब उन्हीं रातों में बर्बादी के जाम है आते पलकों पर रखा था तुझे, अब नजरों से गिरा दिया है मैंने तुझे बीते कल की तरह भुला दिया है #ab_Najro_Se_Gira_Diya #Heartless_thoughts #Motivation#thoughts #poetry #alwaysbeguru🖤