कुछ ख्वाहिशें अपने दिल मे दफना कर, हम जिंदगी का सफर काटते चले! तो कुछ ख्वाहिशें पूरा करने की चाह में, हम जिंदगी को जीना ही भूल गए! धुन्दला-धुन्दला सा दिखने लगा सफर जिंदगी का हमे, और जब जिंदगी को करीब से देखने की कोशिश की तो मौत के बिल्कुल नजिदक आ पहुँचे। ©राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 जब हम अपनी जिंदगी में अपनी ख्वाहिशों ( इच्छाओं) को पूरा करने में लग जाते हैं तो हम जिंदगी को जी नही पाते। जिंदगी का तो अंत है क्योंकि, जिंदगी एक ही बार मिलती है लेकिन इच्छाओं को कोई अंत नही है एक इच्छा पूरी होती नही की दूसरी इच्छा जाग उठती है और इच्छाओं को पूरा करने में जिंदगी का यह सफर यूँही कटता जाता है लेकिन, जब जिंदगी का मतलब समझ आता तब तक देर हो चुकी होती हैं। #Jindagi #safar #khwahishein #Jeevan #mratyu #sikh #Nojoto #nojotohindi Priya dubey Sudha Tripathi