Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #सत्य _अंधविश्वास मुश्किल डगर है #सत्य की

White #सत्य _अंधविश्वास 

मुश्किल डगर है #सत्य की 
मुसाफ़िर पीछे न हटना 
रास्ता काटे बिल्ली जो कोई 
बुरा होगा तुम ये न समझना 
होगा वहीं जो होना होता है 
इस #अंधविश्वास में तुम न पड़ना 

मुश्किल डगर है #सत्य की 
मुसाफ़िर पीछे न हटना 
छींके जब कहीं जाता जो कोई 
काम खराब होगा ये न मान लेना 
खुद ही फैसला करना पडता है 
इस #अंधविश्वास में तुम न पड़ना 

मुश्किल डगर है #सत्य की 
मुसाफ़िर पीछे न हटना 
शीशा चटके तुमसे जो कोई 
ज़ख़्म कर दे हाथ से टुकड़े न समेटना 
गहरा संकट कोई मंडराता है 
इस #अंधविश्वास में तुम न पड़ना

©vineetapanchal
  #satya #Andhvishwash #life