ज्यादा ना चाहूँ खुदा से बस इतना मैं चाहूँ सनम, तेरी जुल्फों की से खेलू, तुझ बाहों मे पाऊ सनम।। मांगा है खुदा से खुदा कर दे मुझ पर एक करम, तु बना ले मुझे मजहब अपना, मैं बनाऊ तुझे अपना धरम।। अब फांसले मिटा दे सारे, मिटा दे तु सारे भरम, मुझे लेकर तु बाहों अपनी कर दे दूरी खतम।। यही मांगू मैं खुदा से खुदा बरते मुझ पर रहम, बस हाथों मे हो हाथ तेरा मेरे मरने तलक सनम।। "मोहब्बतें"... #nojoto #nojotolove #love #shayri #nojotoquotes #lovesharyi. Khushi 😄 Sanjay Sanju Panwar