यू कह दू कि तुम चाहत हो मेरी, अल्फ़ाज़ों में गुम हो गई वह किताब हो तुम मेरी| अक्सर ढूंढ़ता रहता हूँ मैं तुम्हे तख्तों में, शायद कोई उस तख़्ते में मेरी किताब रख के चला जाए| हाँ! जी रहा हूँ मैं इसी आस में, क्योंकि तुम चाहत हो मेरी, जो अल्फ़ाज़ों में गुम हैं| #yqbaba #yqquotes #अल्फ़ाज़ #hindi #writer #hindiquotes #hindipoetry #writersofinstagram