आज हम विचार शक्ति पर बात करेंगे विचारों का सीधा प्रभाव हमारे व्यक्तित्व जीवन के निर्माण एवं ऊर्जा पर पड़ता है सकारात्मक ऊर्जा के प्रबल होने से हम किसी भी कार्य को पूरे लगन एवं तन्मयता के साथ कर पाते हैं इसके विपरीत नकारात्मक ऊर्जा हमारे विवेक को छोड़ कर देती है इससे हमारी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित होती है जब हम सही निर्णय नहीं ले पाते तब हमारा जीवन दिशाहीन हो जाता है कि आज हम सही दिशा में अपनी सफलता के लिए प्रयास भी नहीं कर पाते स्वामी विवेकानंद जी कहते हैं कि हम जैसा सोचते हैं और विचार करते हैं वैसा ही बन जाते हैं ©Ek villain #vicharo_ni_duniya_sr #meltingdown