Nojoto: Largest Storytelling Platform

(जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे..).. जिंदगी

(जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे..)..
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे ,
जहाँ तक है तलब हमारा हौसला जिंदा रहे
मिटा दे अंधकार रूपी ईर्ष्या ,क्रोध के भाव को ,
बस सदा ही बहार मॆं प्रेम समरसता रहे
खुद से खुद को मगरूर तो रखे जरा ,
बुलंदियों को छूने का हौसला रहे ,
स्वप्न को साकार कर
लिखने की कला को जीवंत किए ,
हम रहे या न रहे गर हमारी
कविताओं का सार रहे ,
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता रहे ।
# स्वातिकीकलमसे । #Zindagipoem #swatikikalamse..
(जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे..)..
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे ,
जहाँ तक है तलब हमारा हौसला जिंदा रहे
मिटा दे अंधकार रूपी ईर्ष्या ,क्रोध के भाव को ,
बस सदा ही बहार मॆं प्रेम समरसता रहे
खुद से खुद को मगरूर तो रखे जरा ,
बुलंदियों को छूने का हौसला रहे ,
स्वप्न को साकार कर
लिखने की कला को जीवंत किए ,
हम रहे या न रहे गर हमारी
कविताओं का सार रहे ,
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता रहे ।
# स्वातिकीकलमसे । #Zindagipoem #swatikikalamse..
swatisoni4835

swati soni

Growing Creator