मेरे हैरान चेहरे पर पिता तुम इत्मीनान लाते हो ख़्वाबों के पार का एक जहान लाते हो देकर आँखों की बीनाई सुबह का आसमान लाते हो तेरी सख़्ती में जादू है ज़ुबां पे इल्मी बयान लाते हो # पिता! तुम चेहरे पर इत्मीनान लाते हो