Nojoto: Largest Storytelling Platform

न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो

न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध निर्माण

अम्बेडकरनगर।जिले में आए दिन न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी  जमीनों पर हो रहे अवैध तरीके से निर्माण। स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद जबरन अपनी गुंडई के बल 
पर करा रहा जमीन पर अवैध निर्माण।
पीड़िता पूनम निवासी सोनगांव कोतवाली अकबरपुर ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवैध कब्जे को  तत्काल रुकवाने की मांग की और बताया कि चकबंदी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है । प्रतिवादी गढ़   रहमत अली पुत्र मोहर्रमअली, बलराम पुत्र अजीत यादव, एवं अज्ञात लोगों के साथ व अपनी गुंडई के बल पर जमीन पर करा रहा अवैध   निर्माण। पीड़िता ने निर्माण को कई बार रोकने की कोशिश की लेकिन प्रतिवादी अपनी दबंगई के बल पर निर्माण करा रहा है ।

©राजा पत्रकार #न्यायालय में #मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध तरीके से #निर्माण
न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध निर्माण

अम्बेडकरनगर।जिले में आए दिन न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद भी  जमीनों पर हो रहे अवैध तरीके से निर्माण। स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद जबरन अपनी गुंडई के बल 
पर करा रहा जमीन पर अवैध निर्माण।
पीड़िता पूनम निवासी सोनगांव कोतवाली अकबरपुर ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर अवैध कब्जे को  तत्काल रुकवाने की मांग की और बताया कि चकबंदी न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है । प्रतिवादी गढ़   रहमत अली पुत्र मोहर्रमअली, बलराम पुत्र अजीत यादव, एवं अज्ञात लोगों के साथ व अपनी गुंडई के बल पर जमीन पर करा रहा अवैध   निर्माण। पीड़िता ने निर्माण को कई बार रोकने की कोशिश की लेकिन प्रतिवादी अपनी दबंगई के बल पर निर्माण करा रहा है ।

©राजा पत्रकार #न्यायालय में #मुकदमा विचाराधीन मामलों में आए दिन हो रहे अवैध तरीके से #निर्माण