कुछ इस तरह मैंने तेरी मोहब्बत को ओढ़ लिया है, तुझसे साँसों का एक रिश्ता जोड़ लिया है। अब जो मिलने आओ तो वक़्त और मोहलत लेकर आना, मैंने तो दुनिया से रिश्ता भी तोड़ लिया है। अपनी परछाई से मैंने दोस्ती कर ली, अब तो हवा ने भी रुख मेंरी तरफ़ है मोड़ लिया है। शिखा$ #तुझसे_रिश्ता #इश्क़ #नज़म