रोता बिलखता संसार में आया माँ रब की थी मेहर मिला तेरा साया माँ भरी दौलत बेकार इस जहान की तू ही उस ख़ुदा का सरमाया माँ बेरहम दुनिया ये बस कड़ी धूप है एक तू ही स्नेहिल ठंडी छाया माँ नींद बड़ी गहरी आती गोद में तेरी थका जब कभी सुकूँ यहाँ पाया माँ नाभि से जुड़ा आख़री सांस के लिए एक तू अपनी जग सारा पराया माँ तेरे संस्कार हैं कि जुड़ा हर एक से लाल तेरा फिर फकीरा कहलाया माँ #mapa_ka_ansh to read quotes on parents ❤️ every day is parents day...❤️ #living_god #yqdidi #yqbaba #yopowrimo #mother