Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक और उम्र जीनी है इक और कहानी लिखनी है इतिहास भी

एक और उम्र जीनी है
इक और कहानी लिखनी है
इतिहास भी गवाह होगा 
कुछ खास ऐसी जिंदगानी है 
गीतों में जो सादगी है 
बस वही धुन गुनगुनानी है 
भले ही मरकर राख़ हुई हो 
फिर भी अमर कहानी है 
चाहे जितनी भी हो सुरो की दिवानी 
पर लता दीदी ही गीत की रानी है 
इक नगमा पेश ज़ुबानी है 
तू फिर भी याद पुरानी है 
और "एक प्यार का नगमा "है 
और उस नगमे की तू ही निशानी है

©Pallavi Bramhankar we miss you
#RIP #WeMissyou 

#LataMangeshkar
एक और उम्र जीनी है
इक और कहानी लिखनी है
इतिहास भी गवाह होगा 
कुछ खास ऐसी जिंदगानी है 
गीतों में जो सादगी है 
बस वही धुन गुनगुनानी है 
भले ही मरकर राख़ हुई हो 
फिर भी अमर कहानी है 
चाहे जितनी भी हो सुरो की दिवानी 
पर लता दीदी ही गीत की रानी है 
इक नगमा पेश ज़ुबानी है 
तू फिर भी याद पुरानी है 
और "एक प्यार का नगमा "है 
और उस नगमे की तू ही निशानी है

©Pallavi Bramhankar we miss you
#RIP #WeMissyou 

#LataMangeshkar