एक और उम्र जीनी है इक और कहानी लिखनी है इतिहास भी गवाह होगा कुछ खास ऐसी जिंदगानी है गीतों में जो सादगी है बस वही धुन गुनगुनानी है भले ही मरकर राख़ हुई हो फिर भी अमर कहानी है चाहे जितनी भी हो सुरो की दिवानी पर लता दीदी ही गीत की रानी है इक नगमा पेश ज़ुबानी है तू फिर भी याद पुरानी है और "एक प्यार का नगमा "है और उस नगमे की तू ही निशानी है ©Pallavi Bramhankar we miss you #RIP #WeMissyou #LataMangeshkar