तुमसे बात करना जो चाहा दिल मेरा तुमने फिर तोड़ डाला। Caption. आज के हालात सोच कर यह बिगड़ती दशा देख कर तुम्हारे ठीक होने की बात सोच कर एक बार फिर से अपने आत्मसम्मान को पीछे छोड़ कर तुमसे बात करना जो चाहा दिल मेरा तुमने फिर तोड़ डाला। अब तो यूं लगा के हम ही कुछ ज़्यादा सोच बैठे