कौन हमारा रस्ता रोके, कोई नहीं जो हमको टोके! आजाद पंक्षी हूँ मैं उड़ती जाऊँगी, बिना किसी के रोके बिना किसी के टोके! मस्त रहूँगी अपने ही खयालों में, अपने ही धुन में मगन होके! है हिम्मत तो आ रोक मुझे, शेरनी हूँ मैं दूँगी एक कान के नीचे! पा लूँगी हर मंजिल को, अपने कलम की ताकत से! पूरे करूँगी हर सपने, हर बाधाओं को तोड़ के! आजाद पंक्षी हूँ मैं उड़ती जाऊँगी, बिना किसी के रोके बिना किसी के टोके! _ Seema Thakur कौन हमारा रस्ता रोके, कोई नहीं जो हमको टोके! #freedom #freedomoflife