Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सुपरस्टार भाग 01 इवांश बेटा, समान अंदर ले आ

White सुपरस्टार भाग 01

इवांश बेटा, समान अंदर ले आओ देखो बड़े ताया तायी जी आएँ हैं। "विनीता अपने बड़े बेटे इवांश को आवाज़ लगा कर बोलती है।
इवांश टैक्सी से दो बड़े बक्से को बहुत मुश्किल से उतारता है साथ में ड्राईवर भी मदत करता है।
इवांश दुबला-पतला सा सोलह सत्रह साल का था और रंग गोरा, हालांकि उसके तीनों भाई गोरे ही थे। बड़ी बहन इयांशा का रंग तो गोरा था पर इथिका का रंग थोड़ा दब गया था।

©Royal Anayel Queen
  #love_shayari #dhani_ke_alfaaz_kkkp