ये देखो यहाँ आसमान नीला पंछी गुनगुनाये है... आँखों में सपने बसाकर चलेंगे दुनिया को हम ये बता कर चलेंगे न कल रुके थे न अब रुके है बिगुल हौशले का बजाकर चलेंगे क्या बात तुम को डरा रही है क्या सोचकर इतना घबरा गए हो इस डूबते सूरज को बहुत गुमां है अपने पर कहता है की चाँद सूरज अब निकलेंगे ख्यालों के मसालों से बनी इस ख्याली पुलाव को कहा पता है की सूरज कल फिर निकलेगा किसी को किसी की जरूरत क्या है कहने की आदत ये सबको पड़ी है इस सच्ची चाहत पर ख्वाहिश है सबकी ये खुद्दार दुनिया बड़ी लालची है #SJL #futuregoals #futurelover #SelfishWorldSelfishPeopleSelfishLove #alonesoul