मेरी बाहों में तुम हो तो, नजरों में भी तुम ही रहोगे रोयी अगर तुम्हारे पास हूं,तो हंसने की वजह भी तुम ही रहोगे।। हजारों की भीड़ में पहचान लूंगी, ऐसा वादा नहीं करूंगी गर तुम हजारों की भीड़ में जाओ,तो बंधा हुआ हाथ मेरा ही पाओगे।। हर राह,हर मंजिल मैं आसान करूंगी, तुम गर ना भी कहो तो भी तुम मुझे हर दर्द में मुझे साथ पाओगे।। 🌸🤍🦋 ©$Mahi..🙂 #Nojoto #nojoto2021 #simahi #aehsasemahi #hidesmiley #Mahi #Quotes #Poetry #poetry_voiceofsoul #Rose prashu pandey