टकरा जाना उनका तेरे लाबों से, कोई इत्तेफाक तो नही था, वो लब ही थे मेरे, न कि कोई जाम जो तूने हाथों में पकड़ा हुआ था। आँखें बंद ज़रूर थी मेरी, पर तूने तो देखा ही था, जब चूमा तेरे लबों ने मेरे लबों को था, तेरी चाह के अलावा मेरे होठों पर, क्या पाया तूने कुछ और भी था। सुनी थी धड़कन तूने मेरे दिल की, जब बाहों में तूने कस कर मुझे भरा था, तेरे नाम के अलावा मेरे धड़कन में क्या सुना तूने कुछ और भी था। कहता था तू आंखे बहुत खूबसूरत है मेरी, शायद ये भी कहा था इनमे बस्ती जान है तेरी, तेरे चेहरे के अलावा मेरी आँखों में, क्या देखा तूने चेहरा किसी और का भी था। #brokenhearts #istillwaitforu #istillloveu