तेरे हाथों की नरमी तेरी सांसों की गर्मी शायद मैं भूल रहा हूं जहन में कुछ प्यारे दिनों की तस्वीरें धुंधली पड़ने लगी है हां याद तू अब भी कभी-कभी आती है अपनी बेबसी को समेटे तुझे याद भी करता हूं बहुत बातें बहुत बातें तेरी अब लगता है शायद चुनावी वादों की तरह थी उनको भुलाने की कोशिश मैं लगा हूं बहुत कुछ हार दिया मैंने मोहब्बत में हारा सिपाही जरूर हूं जमीन पर घायल पड़ा हौसलों को समेत फिर खड़ा होने की कोशिश कर रहा हूं गुमान था मुझे हमारी मोहब्बत पर वो गुमान टूटना भी जरूरी था बहुत कुछ समझा थोड़ी और दुनिया को समझने की कोशिश कर रहा हूं💔💔 Bobby broken heart तेरी सांसों की गर्मी....#bobby_sadeyes #lostbird #memories #alone #love #shayri #bobbybrokenheart #meltingdown