'ब्लैक एण्ड वाइट' दुनिया में तुम को ही 'इन्द्रधनुष-सा' तैरते देखा है अपने मन के आकाश पर जो दिखता है 'नज़दीक-सा' पर जानती हूँ कि दूर है बहुत इतना कि सपनों की उड़ान में भी छूने का प्रयास 'निरर्थक-सा' लगता है! 🌹 #मन #प्रेम_पर_चिंतन #प्यार_का_एहसास #इन्द्रधनुष #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी