तुम्हारा क्या कसूर था, दिल सिर्फ तुम्हारे नाम से ही तो मशहूर था, हुस्न भी तुमसे शर्मा गया, चांद भी यूँ घबरा गया, प्यार से देखले मुझे, देख मैं यूँ ही लड़खड़ा गया, खुद ही खुद में सवाल पूछने लगा, जवाब तो नहीं मिला, पर कुछ तो होने लगा, खवाबों में कैद होने लगा, दिल भी कहीं खोने लगा, प्यार मुझे भी होने लगा। #NojotoQuote pyaar hone laga. #NojotoHindi #HindiPoetry #ishq #Pyaar #mohabbat #love #junnon #indianwriter #instawriter #hindiwriter #hindilekhan #pyaarpatr #loveletter #boygirl