Maa क्या लिखूं तेरे ऊपर माँ तेरी तो बनावट ही में हुं तेरे सिवा कोई नही पूछता पसंद मेरी बस तू ही है जन्नत माँ नही चाहती के पूछे कोई हल मेरा बस तू सर पर हाथ रख देना माँ नही चाहिए मुझे महेंगे तोफे बस प्यार से गोद में सुला देना माँ यह हर किसी के सामने खुद को साबित करना पड़ता है बस तू भरोसा रखना माँ नही चाहती के कोई पोछे आसू मेरे बस तू गले लगाना माँ चाहे कितनी भी बेरुखी हो इस दुनिया में बस तू कभी हमसे नाराज न होना माँ सभी यह साथ छोड़ जाते हैं बस तू कभी साथ न छोड़ना माँ ©Sweet Girl #maa #love #fisrtlove