Nojoto: Largest Storytelling Platform

Maa क्या लिखूं तेरे ऊपर माँ तेरी तो बनावट ही में

Maa  क्या लिखूं तेरे ऊपर माँ
तेरी तो बनावट ही में हुं
तेरे सिवा कोई नही पूछता पसंद मेरी 
बस तू ही है जन्नत माँ
नही चाहती के पूछे कोई हल मेरा 
बस तू सर पर हाथ रख देना माँ
नही चाहिए मुझे महेंगे तोफे
बस प्यार से गोद में सुला देना माँ
यह हर किसी के सामने
खुद को साबित करना पड़ता है 
बस तू भरोसा रखना माँ
नही चाहती के कोई पोछे आसू मेरे 
बस तू गले लगाना माँ
चाहे कितनी भी बेरुखी हो इस दुनिया में
बस तू कभी हमसे नाराज न होना माँ 
सभी यह साथ छोड़ जाते हैं 
बस तू कभी साथ न छोड़ना माँ

©Sweet Girl #maa 
#love
#fisrtlove
Maa  क्या लिखूं तेरे ऊपर माँ
तेरी तो बनावट ही में हुं
तेरे सिवा कोई नही पूछता पसंद मेरी 
बस तू ही है जन्नत माँ
नही चाहती के पूछे कोई हल मेरा 
बस तू सर पर हाथ रख देना माँ
नही चाहिए मुझे महेंगे तोफे
बस प्यार से गोद में सुला देना माँ
यह हर किसी के सामने
खुद को साबित करना पड़ता है 
बस तू भरोसा रखना माँ
नही चाहती के कोई पोछे आसू मेरे 
बस तू गले लगाना माँ
चाहे कितनी भी बेरुखी हो इस दुनिया में
बस तू कभी हमसे नाराज न होना माँ 
सभी यह साथ छोड़ जाते हैं 
बस तू कभी साथ न छोड़ना माँ

©Sweet Girl #maa 
#love
#fisrtlove
sweetgirl4260

Sweet Girl

New Creator