Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना पहले बदला था ना आज बदला है जानती हूँ मैं आज इस

ना पहले बदला था 
ना आज बदला है जानती हूँ
मैं आज इस शहर की 
हर गली हर कूचे को पहचानती हूँ
माना आज नहीं सुनाई देते पक्षियों के गानों के तान
पर अपनी खामोशी को समेट कर वो बैठे है यहीं कहीं छुप कर 
यह वही बात हैं जो और ना मानें पर मैं मानती हूँ
हाँ बदल रहा हैं मेरा शहर ,मैं जानती हूँ
कभी बचपन में 
मेरा ही परिचय कराया था यह कह कर
यह छोटू है और वो बड़ा
और आज सब उन्हें बूढ़ा पेड़ कहते हैं 
यहीं बदलाव की सीढ़ी है ,मैं मानती हूँ
हाँ बदल रहा हैं मेरा शहर ,मैं जानती हूँ #MeraShehar
#nojotohindi
#nojoto
#कलरव
#बदलाव
ना पहले बदला था 
ना आज बदला है जानती हूँ
मैं आज इस शहर की 
हर गली हर कूचे को पहचानती हूँ
माना आज नहीं सुनाई देते पक्षियों के गानों के तान
पर अपनी खामोशी को समेट कर वो बैठे है यहीं कहीं छुप कर 
यह वही बात हैं जो और ना मानें पर मैं मानती हूँ
हाँ बदल रहा हैं मेरा शहर ,मैं जानती हूँ
कभी बचपन में 
मेरा ही परिचय कराया था यह कह कर
यह छोटू है और वो बड़ा
और आज सब उन्हें बूढ़ा पेड़ कहते हैं 
यहीं बदलाव की सीढ़ी है ,मैं मानती हूँ
हाँ बदल रहा हैं मेरा शहर ,मैं जानती हूँ #MeraShehar
#nojotohindi
#nojoto
#कलरव
#बदलाव
sakshidubey5083

Sakshi Dubey

New Creator